मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या पर बोले विश्वास सारंग, कहा- ये पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गलती - जबलपुर में कोरोना

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जबलपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस को देखते हुए रिपोर्ट लेने पहुंचे. यहां उन्होंने कोरोना के लिए पूर्व की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया.

Medical Education Minister Vishwas Sarang
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

By

Published : Sep 23, 2020, 7:35 PM IST

जबलपुर।बढ़ते कोरोना संक्रमण के केस को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आज चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जबलपुर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में विश्वास सारंग ने विस्तृत रूप से कोरोना संबंधित जानकारियां भी ली.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर कांग्रेस सरकार ने किसी भी तरह से तैयारी नहीं रखी थी, जिसका खमियाजा आज पूरे प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है. विश्वास सारंग ने कहा कि जब प्रदेश में भाजपा सरकार बनी तो सिर्फ 4 सैंपल टेस्ट होते थे, जो कि आज बढ़कर 29000 हो गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के सिर्फ तीन लैब थे जो कि अब बढ़कर 78 पूरे प्रदेश में बन गए हैं.

उन्होंने कहा कि पहले पूरे प्रदेश में 3000 बिस्तर थे जो कि अब बढ़ाकर 32000 कर दिए गए हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की मानें तो आज प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और कोरोना संबंधित सुविधाएं मौजूद हैं.

कोरोना रिकवरी में प्रदेश अव्वल

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दावा किया है कि कोरोना वायरस रिकवरी में पूरे देश के अनुपात में मध्य प्रदेश सबसे ऊपर है, मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों में देश में सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है. विश्वास सारंग ने कहा कि पूरे प्रदेश में अभी तक कोरोना से करीब 88000 मरीज ठीक हो चुके हैं, जो कि मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की सफलता बयां कर रही हैं.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस को देखते हुए सरकार ने एक माह पहले से प्लान करके रखती है. कोरोना से लड़ने संबंधी जानकारी देते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में 744 बेड तैयार रखे हुए हैं, जबकि जिला अस्पताल में भी 150 बेड बनाए गए हैं. इसके अलावा आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज की भी व्यवस्था की गई है.

जबलपुर दौरे के दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि आयुष्मान योजना के तहत अब अगर किसी गरीब को कोरोना वायरस होता है और अगर उसके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है तो अस्पताल में तुरंत ही उसका नया कार्ड बनवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details