जबलपुर।जबलपुर मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पदस्थ डॉक्टर ने अपने ही घर में गला काटकर आत्महत्या कर ली. जिस वक्त डॉक्टर ने ये कदम उठाया उस समय बच्चे घर पर ही पढ़ाई कर रहे थे. जबकि डॉक्टर की पत्नी घर से बाहर थी. मृतक डॉक्टर का नाम विनोद विश्वकर्मा है. अशोकनगर के रहने वाले डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा कुछ ही साल पहले जबलपुर आए थे और अपनी पत्नी बच्चों के साथ किराए के मकान में धनवंतरि नगर में रह रहे थे.
सर्जिकल ब्लेड से काटी गर्दन
जानकारी के मुताबकि, डॉक्टर विनोद विश्वकर्मा दोपहर को बाथरूम में गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया. जहां डॉक्टर ने सर्जिकल ब्लेड से गला रेतकर आत्महत्या कर ली. घटना का पता तब चला जब डॉक्टर की पत्नी ड्यूटी के बाद घर पहुंची. जब उन्होंने बच्चों से पापा के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पापा बहुत देर से बाथरूम में है. जिसके बाद पत्नी ने बाथरूम का दरवाजा खटकाया तो अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया और बाथरूम से खून बाहर आ रहा था. जिसके बाद पत्नी ने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बाथरूम से निकाला शव
डॉक्टर की मौत की खबर मिलते ही घटनास्थल पर संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान, एफएसएल की टीम के साथ पहुंची. पुलिस के मुताबिक डॉक्टर ने लेफ्ट साइड में सर्जरी ब्लेड से गला काटकर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पंचनामा बनाकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.