मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur News: BJP नेता के ऑफिस में MBA छात्रा को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती कर युवा लीडर फरार, CCTV फुटेज गायब - जबलपुर क्राइम न्यूज

जबलपुर में बीजेपी के एक युवा नेता के कार्यालय में संदिग्ध रुप से गोली लगने से एक MBA छात्रा घायल हो गई. जिसे अस्पताल में भर्ती कर आरोपी फरार हो गया. युवती की जान खतरे से बाहर है परिजनों ने युवा नेता पर युवती को गोली मारने का आरोप लगाया है.

jabalpur crime news
Etv Bharat

By

Published : Jun 17, 2023, 6:47 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 8:26 PM IST

बीजेपी नेता कार्यालय में चली गोली

जबलपुर। बीजेपी नेता के ऑफिस में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक MBA की छात्रा घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में युवा बीजेपी नेता ने अस्पताल में भर्ती कराया और फरार हो गया. मेट्रो अस्पताल में छात्रा इलाज चल रहा है. छात्रा को सीने में गोली लगी है जो कमर में जाकर फंस गई है. डॉक्टर्स ने फिलहाल छात्रा को खतरे से बाहर बताया है. धन्वंतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई घटना की जानकारी पुलिस को कई घंटे बाद मिली. गोली धोखे से चली बताई जा रही है पुलिस फिलहाल आरोपी युवा नेता की तलाश कर रही है.

युवती को भर्ती कर फरार हुआ नेता: जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स चौराहा की रहने वाली देविका ठाकुर की पहचान मड़फैया प्रियांश विश्वकर्मा से थी. शुक्रवार की शाम प्रियांश ने देविका को अपने कार्यालय में बुलाया था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी बीच पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई, जो देविका के सीने में जा लगी. गोली लगने के बाद प्रियांश ने आनन-फानन में युवती की सहेली को बुलाकर दमोहनाका स्थित अस्पताल में तबियत खराब होने का बहाना करके भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया.

Also Read

CCTV का फुटेज गायब: घटना के बाद जानकारी लगने पर पुलिस जांच में जुट गई और फरार युवा नेता प्रियांशु विश्वकर्मा की तलाश में जुट गई है. गोली चलाने के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. युवती के परिजनों का आरोप है कि प्रियांशु ने अपनी पिस्टल से गोली मारी है. वहीं अभी तक गोली धोखे से चलना बताया जा रहा है. ऑफिस के अंदर क्या हुआ इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. कार्यालय में लगे CCTV का डीवीआर भी गायब है.

Last Updated : Jun 17, 2023, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details