जबलपुर। बीजेपी नेता के ऑफिस में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से एक MBA की छात्रा घायल हो गई. जिसे आनन-फानन में युवा बीजेपी नेता ने अस्पताल में भर्ती कराया और फरार हो गया. मेट्रो अस्पताल में छात्रा इलाज चल रहा है. छात्रा को सीने में गोली लगी है जो कमर में जाकर फंस गई है. डॉक्टर्स ने फिलहाल छात्रा को खतरे से बाहर बताया है. धन्वंतरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम हुई घटना की जानकारी पुलिस को कई घंटे बाद मिली. गोली धोखे से चली बताई जा रही है पुलिस फिलहाल आरोपी युवा नेता की तलाश कर रही है.
युवती को भर्ती कर फरार हुआ नेता: जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स चौराहा की रहने वाली देविका ठाकुर की पहचान मड़फैया प्रियांश विश्वकर्मा से थी. शुक्रवार की शाम प्रियांश ने देविका को अपने कार्यालय में बुलाया था. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, इसी बीच पिस्टल से संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चल गई, जो देविका के सीने में जा लगी. गोली लगने के बाद प्रियांश ने आनन-फानन में युवती की सहेली को बुलाकर दमोहनाका स्थित अस्पताल में तबियत खराब होने का बहाना करके भर्ती कराया और मौके से फरार हो गया.