मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सदियों पुराना है शक्ति का प्रतीक माता बड़ी खेरमाई का मंदिर, लोगों की है गहरी आस्था - बड़ी खेरमाई

जबलपुर में शक्ति का प्रतीक माता बड़ी खेरमाई का मंदिर है. यहां मांगी हुई हर मनोकामना जरूर पूरी होती है. नवरात्रि में रोजाना 40 से 50 हजार लोग खेरमाई के दर्शन करने आते हैं.

शक्ति की प्रतीक माता बड़ी खेरमाई

By

Published : Sep 27, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 3:23 PM IST

जबलपुर। हनुमानताल इलाके में बड़ी खेरमाई का मंदिर है. नवरात्रि में इस पुरातन मंदिर में 9 दिनों तक लाखों लोग पूजा करने के लिए आते हैं. पिछले साल ही इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाया गया है. माता पर लोगों की ऐसी आस्था है कि पुनर्निर्माण में लोगों ने खुलकर दान किया. मंदिर को नए सिरे से करोड़ों रुपए की लागत लगाकर सुंदर नक्काशी से सजाकर बनाया गया है.

शक्ति की प्रतीक माता बड़ी खेरमाई

बड़ी खेरमाई मंदिर का इतिहास

सदियों पहले गढ़ा नाम का एक बहुत बड़ा गांव था. गढ़ा में 52 तालाब थे और लगभग 52 मंदिर थे. सभी तालाबों और मंदिरों का निर्माण अलग-अलग राजाओं ने अलग-अलग समय में करवाया था. बताया जाता है कि गढ़ा में उत्तर-पूर्व से आने का एक रास्ता था, जहां खेर और बाहेर के दो पेड़ लगे थे. सदियों पहले इस इलाके के राजा ने काले पत्थर की बनी मूर्तियों की स्थापना करवाई थी, इसलिए शक्ति की प्रतीक माता को खेरमाई के नाम से जाना गया. खेरमाई के इस मंदिर पर लोगों की बड़ी आस्था है और नवरात्रि के दौरान यहां 40 से 50 हजार लोग रोजाना आते हैं. मंदिर में पूजा करने वाले पुजारी का कहना है कि यहां मांगी हुई हर मनोकामना जरूर पूरी होती है, इसलिए मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Sep 27, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details