जबलपुर। भगवान श्री राम के वनवास के दौरान वे भारत में जहां-जहां से गुजरे उन जगहों के आधार पर एक सांस्कृतिक संस्था ने एक नक्शा तैयार किया है. इस नक्शे में जबलपुर की राम पिपरिया और नर्मदा नदी के रामघाट का भी जिक्र है. इस नक्शे और स्थानीय लोगों की मान्यताओं के अनुसार भगवान राम यहां आए थे. मध्य प्रदेश सरकार भी राम वन गमन पथ योजना के तहत जिन जगहों पर भगवान राम आए थे, उन जगहों को धार्मिक रूप से विकसित करने की तैयारी कर रहा है. जबलपुर जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राम पिपरिया के विकास को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा है.
नक्शा किया तैयार
श्री राम संस्कृतिक शोध संस्थान न्यास नाम की संस्था ने अपने शोध पत्र में एक नक्शा तैयार किया है. जिसमें भगवान राम के वन गमन के मार्ग का रास्ता खोजा है और इसमें राम भगवान के वनवास से जुड़ी हुई जगह को चिन्हित किया गया है. इसी न्यास के शोधकर्ता राम अवतार ने एक नक्शा भी बनाया है. इस नक्शे में उन जगहों के भी नाम लिखे हैं. जहां भगवान राम का जाना हुआ. इसी नक्शे के आधार पर जबलपुर के राम पिपरिया के बारे में लोगों को जानकारी मिली.
रामघाट...जहां आए थे भगवान राम
जबलपुर के शाहपुरा तहसील की रामघाट में राम पिपरिया नाम का गांव है. यह जबलपुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर है. यह गांव नर्मदा के किनारे बसा हुआ है. यहां नर्मदा के किनारे को भी रामघाट के नाम से जाना जाता है. नर्मदा नदी का यह बेहद खूबसूरत तट हरियाली से भरा हुआ है. इस पूरे इलाके में अच्छी प्राकृतिक सुंदरता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने जन्म से ही इस जगह के नाम को रामघाट के रूप से ही जाना है. लोगों का कहना है कि उनके पूर्वज ऐसा बताते आए हैं कि इस जगह पर भगवान राम आए थे. लोगों ने हमें बताया कि नर्मदा के दूसरे किनारे पर एक कुंड भी है. जिसे राम कुंड के नाम से जाना जाता है.