जबलपुर।जिले के जीरो डिग्री इलाके के पास बीते 2 दिसंबर को हुए 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई थी, विजयनगर थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है. हत्या करने की वजह उनकी बहनों को छेड़ना बताया जा रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला..
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
गढफाटक निवासी 16 वर्षीय नाबालिग 2 दिसम्बर की रात अचानक ही गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला, अगले दिन किशोर की लाश विजय नगर थाना के जीरो डिग्री इलाके के पास रेलवे लाइन के किनारे मिली. पुलिस ने जब इस घटना के बारे में जानने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाली तो पता चला कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरु की गई और पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.