मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर: नाबालिग की हत्या का खुलासा, बहन से छेड़छाड़ के बाद दो युवकों ने किया था मर्डर - जीरो डिग्री इलाके

2 दिसंबर को गढ़ा निवासी नाबालिग की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है, जिसको देखते हुए जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और उनकी टीम ने इस हत्याकांड का खुलासा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और उनकी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हत्या का खुलासा किया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हत्याकांड का किया खुलासा

By

Published : Dec 13, 2020, 6:23 PM IST

जबलपुर।जिले के जीरो डिग्री इलाके के पास बीते 2 दिसंबर को हुए 16 वर्षीय नाबालिग की हत्या कर दी गई थी, विजयनगर थाना पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में दो युवकों को हिरासत में लिया है. हत्या करने की वजह उनकी बहनों को छेड़ना बताया जा रहा है. जानिए क्या है पूरा मामला..

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

गढफाटक निवासी 16 वर्षीय नाबालिग 2 दिसम्बर की रात अचानक ही गायब हो गया था. जिसके बाद परिजनों ने तलाश किया. लेकिन वह नहीं मिला, अगले दिन किशोर की लाश विजय नगर थाना के जीरो डिग्री इलाके के पास रेलवे लाइन के किनारे मिली. पुलिस ने जब इस घटना के बारे में जानने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी खंगाली तो पता चला कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था और वापस नहीं लौटा. फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की तलाश शुरु की गई और पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की.

पूछताछ में हुआ चौंकने वाला खुलासा

पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों ने बताया की मृतक किशोर उनकी छोटी बहनों पर गलत नजर रखता था और हमेशा उनसे दोस्ती के लिए दबाव भी बनाता था. वहीं मृतक के पास उनकी बहनों की कुछ तस्वीरें भी थी. जिन्हें वायरल करने की धमकी भी अक्सर देता था.

परेशान होकर दोनों ने हत्या की बनाई रणनीति

मृतक किशोर की इन हरकतों से दोनों लड़कों ने परेशान होकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई. जिसके बाद दोनों में मृतक किशोर को अपनी बहन से मिलवाने के लिए विजय नगर के जीरो डिग्री इलाके में अपने साथ ले गए, फिर उन्होंने किशोर के मोबाइल से अपनी बहनों की तस्वीरें डिलीट करवाने के बाद चाकू मारकर उसकी हत्या कर वहां से भाग निकले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details