जबलपुर। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है, जिसके बाद से ही अमिताभ के फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. शहर के रांझी शांति नगर इलाके में रहने वाले मनोज अभिनेता अमिताभ बच्चन के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने अपना नाम ही मनोज बच्चन रख लिया है. मनोज रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं, इनके रिक्शे को देखकर ही ये जाहिर होता है कि ये अमिताभ बच्चन के काफी बड़े फैन हैं.
मनोज के रिक्शे में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां अमिताभ की फोटो नहीं हो या उनके फिल्म के डायलोग न हो. जब से मनोज को ये जानकारी लगी कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को कोरोना हो गया है, तब से मनोज परेशान हैं और उन्होंने अपने रिक्शे में अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर लिखा है कि जय हो माई की और रक्षा करना भाई की.