मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमिताभ बच्चन के ठीक होने की कामना कर रहा उनका अनोखा फैन - unique fans of amitabh bachhan

जबलपुर में रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले मनोज अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं. जबसे उनको पता लगा है कि अमिताभ और उनका परिवार कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वो तब से उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं.

Manoj wishes Amitabh Bachchan  to recover soon
अमिताभ के लिए प्रार्थना

By

Published : Jul 19, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Jul 19, 2020, 10:17 AM IST

जबलपुर। अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनका परिवार कोरोना संक्रमित हो गया है, जिसके बाद से ही अमिताभ के फैन्स उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. शहर के रांझी शांति नगर इलाके में रहने वाले मनोज अभिनेता अमिताभ बच्चन के इतने बड़े फैन हैं कि उन्होंने अपना नाम ही मनोज बच्चन रख लिया है. मनोज रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं, इनके रिक्शे को देखकर ही ये जाहिर होता है कि ये अमिताभ बच्चन के काफी बड़े फैन हैं.

अमिताभ के लिए प्रार्थना

मनोज के रिक्शे में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां अमिताभ की फोटो नहीं हो या उनके फिल्म के डायलोग न हो. जब से मनोज को ये जानकारी लगी कि अमिताभ बच्चन और उनके परिवार को कोरोना हो गया है, तब से मनोज परेशान हैं और उन्होंने अपने रिक्शे में अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर लिखा है कि जय हो माई की और रक्षा करना भाई की.

मनोज का कहना है कि वो बचपन से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन रहे हैं और उनके जीवन की एक ही तमन्ना है, एक बार उनकी मुलाकात अमिताभ बच्चन से हो जाए, जब से उन्होंने बच्चन परिवार के बीमार होने की बात सुनी है, तब से वे दुखी हैं और ईश्वर से दुआ कर रहे हैं कि अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनका परिवार जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

मनोज की इस दीवानगी से पूरा जबलपुर परिचित है, जैसे ही मनोज का रिक्शा कहीं से गुजरता है लोग अमिताभ वाला रिक्शा कहकर मनोज को पुकारने लगते हैं. बरहाल मनोज ही नहीं बल्कि अमिताभ के प्रशंसकों की बड़ी तादाद है और सभी चाहते हैं कि उनका महानायक जल्द ठीक हो जाए.

Last Updated : Jul 19, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details