भोपाल।बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा और छोटे परदे की शांति मंदिरा बेदी के पति का निधन हो गया है. मौत की वजह कार्डियेक अरेस्ट बताई जा रही है. बेदी- कौशल परिवार का मध्य प्रदेश से गहरा नाता है. पिछले साल यानी 2020 में ही उन्होंने एक बेटी adopt की जिसका नाम तारा रखा गया है. 4 साल की तारा का संबंध जबलपुर के नजदीक के ही एक गांव से है.
पिछले साल ही दशहरे पर लिया था गोद
पिछले वर्ष ही उन्होंने बताया था कि उन्होंने जबलपुर के नजदीक से बेटी को गोद लिया है. उन्होंने परिवार की एक प्यारी सी तस्वीर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, "यह हमारे पास एक दुआ की तरह आई हैं, हमारी छोटी बेटी, तारा. चार साल से थोड़ी ज्यादा, जिसकी आंखें सितारों की तरह चमकती हैं. वीर की बहन. घर में आप सभी के साथ इनका स्वागत है. बाहें फैलाकर इन्हें प्यार दें. खुशकिस्मत हैं, ब्लेस्ड हैं और शुक्रिया करते हैं. तारा बेदी कौशल, हमारे परिवार का हिस्सा 28 जुलाई, 2020 में बनीं."
मंदिरा बेदी ने जो फोटो शेयर की थी, उसमें वह पति और बेटे संग नजर आईं थीं. सभी ने व्हाइट आउटफिट्स पहने हुए थे. इस तस्वीर पर बॉलीवुड सेलेब्स मंदिरा और उनके परिवार को बधाई भी दी थी.
और जबलपुरी तारा पर आया था दिल
मंदिरा बेदी ने पिछले साल ही बताया था कि अपनी तारा को पाने के लिए उन्होंने खासी मशक्कत की थी. प्रोड्युसर पति राज कौशल (Producer Raj Kaushal) पहले जबलपुर पहुंचे थे. कानूनी औपचारिकता पूर्ण करने के लिए. बच्ची को लेकर उत्साहित मंदिरा और उनके बेटे वीर मुंबई से प्राइवेट जेट के जरिए अपनी तारा को लेने वहां पहुंचे. अपने भावों को जाहिर करते हुए मंदिरा ने तब बताया था कि वो और उनके पति काफी दिनों से एक बच्चे को गोद लेना चाहते थे. अपने बायोलॉजिकल सन (Biological Son) 9 साल के वीर के लिए हम एक ऐसा बच्चा चाहते थे जो उम्र में बेटे से ज्यादा छोटा ना हो. हमें लगता था कि अगर ये फासला बड़ा होगा तो दोनों में सामंजस्य बिठाना मुश्किल होगा. हमें लगता था कि दोनों की उम्र में ज्यादा फासला नहीं होना चाहिए. इसलिए दुधमुंहे बच्चे की बनिस्बत हमने तारा को चुना. मंदिरा ने बताया था कि तारा शुरूआत में जबलपुरी ही बोलती थी लेकिन फिर उसे घर में अंग्रेजी पढ़ाई जाने लगी.