मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नाली के पानी को लेकर हुआ विवाद, चाकुओं से गोदा - जबलपुर में क्राइम

जबलपुर में नाली के पानी को लेकर आरोपियों ने युवक को चाकुओं से गोंद दिया. वहीं पति को बचाने आयी पत्नी को भी आरोपियों ने नहीं बक्शा और उसे घायल कर दिया.

jabalpur police
जबलपुर पुलिस

By

Published : Jun 15, 2021, 7:49 PM IST

जबलपुर।पुराने नाली विवाद को लेकर सांई कॉलोनी में दो सगे रिश्तेदार आपस में भिड़ गए. इस दौरान एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. वहीं बीच-बचाव करने पहुंची युवक की पत्नी को भी घायल कर दिया. इसके बाद आरोपी थोड़ी दूरी पर रहने वाले उसके रिश्तेदार के घर भी पहुंचा और वहां भी 24 वर्षीय महिला और उसके 5 साल के बेटे को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. पति बचाने दौड़ा तो उसे लाठी से पीट दिया गया. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

पत्नी पर भी किया हमला.

नाली के पानी को लेकर हुआ था विवाद
गोरखपुर थाना प्रभारी सारिका पांडे के अनुसार साईंनगर निवासी पुष्पराज कुशवाहा (28) मजदूरी करता था. 18 मई को पड़ोसी विनय कुशवाहा से नाली के पानी को लेकर विवाद हुआ था. तब पुष्पराज और उसके पक्ष के तीन अन्य लोगों ने विनय कुशवाहा के परिवार के साथ मारपीट कर दी थी. इस मामले में गोरखपुर पुलिस ने मारपीट व प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की थी.

लाठी-डंडे और चाकुओं से किया वार
विनय कुशवाहा मारपीट की रंजिश को लेकर बदला लेने की नीयत से राजा कुशवाहा व रवि कुशवाहा के साथ पुष्पराज के घर में घुस गया. वहां आरोपियों ने चाकू व लाठी-डंडे से पुष्पराज को चाकू से गोद डाला. इस बीच पति को बचाने पहुंची पत्नी आरती पर भी आरोपियों ने चाकू से वार कर दिया. इसके बाद तीनों आरोपी थोड़ी दूरी पर रहने वाले पुष्पराज के साढ़ू भाई गोलू कुशवाहा के घर पहुंचे, तीनों ने घर में घुसकर गोलू को लाठी-डंडे से तो पत्नी रूचि कुशवाहा (26) और बेटे प्रतीक (5) पर चाकू से वार कर घायल कर दिया.

murder: इंदौर में चरित्र शंका के चलते पति ने की पत्नी की हत्या

तीनों बदमाशों ने दो घरों में घुसकर लगभग 20 मिनट तक खूनी खेल खेला. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे तो आरोपी चाकू लहराते हुए मौके से फरार हो गए. सभी घायलों को पड़ोसियों की मदद से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने पुष्पराज को मृत घोषित कर दिया. वहीं उसकी पत्नी आरती, रिश्तेदार रूचि और उसका बेटा प्रतीक को भर्ती कर लिया गया है. उनकी हालत भी गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details