मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दामाद ने कुल्हाड़ी से हमला कर की चाचा ससुर की हत्या, पत्नी और साला घायल - कुल्हाड़ी मारकर हत्या

जबलपुर के चरगवां थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से हमला कर अपने चाचा ससुर की हत्या कर दी. वहीं पत्नी और साले पर भी जानलेवा हमला किया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है.

man murdered uncle in law in jabalpur
दामाद ने कुल्हाड़ी से वारकर की चाचा ससुर की हत्या

By

Published : Dec 29, 2020, 7:46 PM IST

जबलपुर। जिले के चरगवां थाना अंतर्गत हीरापुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें आरोपी के चाचा ससुर की मौत हो गई. जबकि पत्नी और साला गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार आरोपी की शादी करीब 20 साल पहले ग्राम कोहली में हुई थी. आरोपी और उसकी पत्नी विवाद चल रहा था. जिसको लेकर सुलह कराने पहुंचे ससुराल वालों पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में चाचा ससुर रज्जू गोड़ की मौत हो गई, वहीं पत्नी गुड्डी बाई और साला पन्नालाल घायल हो गए. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही चरगवां थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस की एक टीम आरोपी को तलाशने में भी जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details