मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसी दोस्ती ? गाली देने पर टोका तो कर दी चाकू घोंपकर हत्या - दोस्त ने की दोस्त की हत्या

जबलपुर में गाली देने से रोकने पर एक युवक द्वारा अपने दोस्त की हत्या करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

man murdered his friend by stabbing in gwalior
ये कैसी दोस्ती गाली देने पर टोका तो कर दी चाकू घोंपकर हत्या!

By

Published : Jun 12, 2021, 5:32 PM IST

जबलपुर। अनलॉक होते ही पूरे जबलपुर जिले में अपराध के ग्राफ में भी तेजी आई है. पहले गढ़ा उसके बाद गोरा बाजार और अब रांझी में चाकूबाजी की घटना से पूरा जिला दहला हुआ है. घटना में एक युवक की शुक्रवार को मामूली विवाद के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.

पुलिस ने शुरु की फरार आरोपी की तलाश

गाली देने से मना किया तो मार डाला

मृतक संजय की बहन आरती ने बताया कि आरोपी मुंडा और संजय दोनों आपस में अच्छे दोस्त थे. दोनों साथ में बैठ कर अक्सर खाना-पीना भी किया करते थे. गुरुवार की रात झंडा चौक बड़ा पत्थर में रहने वाले मृतक संजय कोल ने अपने पड़ोसी मुंडा को मोहल्ले में गाली देने से मना किया. जिसका बदला लेने के लिए शुक्रवार को आरोपी मुंडा संजय के घर पहुंचा और अपने एक साथी के साथ उस पर चाकू से हमला कर दिया. संजय को घायल हालत में छोड़कर दोनों मौके से फरार हो गए. वहीं स्थानीय लोग संजय को रांझी अस्पताल ले गए, लेकिन शरीर से अधिक खून बह जाने के कारण संजय को मृत घोषित कर दिया गया.

मदद का बहाना, मन में था चोर: Help के नाम पर Rape, फिर blackmail, अब धरा गया बदमाश

फरार आरोपी की पुलिस कर रही है तलाश

संजय की हत्या करने के बाद आरोपी मुंडा मौके से फरार हो गया. इधर सूचना मिलने के बाद रांझी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details