जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र के दुर्गा नगर में युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्त ना हो, इसके लिए पत्थर से उसके चेहरे को कुचल दिया. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
अपराधियों ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी - जबलपुर में चाकू से युवक की हत्या
जबलपुर से चाकू और पत्थर से युवक की हत्या कर दी गई. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
मृतक का नाम सुरेंद्र कोरी है, जो 23 वर्षीय था. दरअसल 4 महीने पहले मृतक का किसी लड़की के भाई से विवाद हुआ था. जेल से छूटने के बाद मृतक को रोज जान से मारने की धमकी मिल रही थी. घटना से पहले धनवंतरी नगर निवासी सुरेंद्र देर रात घर से किसी काम से निकला था. लेकिन युवक घर नहीं पहुंचा. परिजन आनन-फानन में ढूढ़ने निकल गए. वहीं कुछ दूरी पर सुरेंद्र की लाश मिली, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
बहरहाल अभी तक हत्या के आरोपियों का खुलासा नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस ने मृतक की भाभी चांदनी कोरी से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि 4 महीने पहले किसी लड़की को लेकर उसके भाई से विवाद हुआ था, जिसमें मृतक जेल गया था. छूटने के बाद से ही उसे मारने की धमकियां मिल रहीं थी.