जबलपुर। जिले के चंपा नगर में रहने वाले 25 साल के युवक की उसके ही एक दोस्त ने हत्या कर दी. हत्या की वजह लेन- देन के चलते हुआ विवाद बताया जा रहा है. हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करके आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
लेन- देन के विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - रांछी मर्डर केस
जबलपुर जिले के रांझी थाना इलाके में 25 साल के युवक ने अपने साथी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही सभी एंगल में मामले की जांच में जुट गई है.
![लेन- देन के विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4152783-thumbnail-3x2-img.jpg)
घटना रांझी इलाके के चंपानगर क्षेत्र की है. जहां मृतक देवाशीष चटर्जी आरोपी हितेश दुबे की मेडिकल शॉप में काम करता था. कुछ समय पहले हितेश ने मेडिकल शॉप बंद कर दी थी. उसी शॉप को मृतक देवाशीष किराये पर लेकर चलाने लगा. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. आरोपी हितेश ने देवाशीष पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. आस-पास के लोगों ने घायल देवाशीष को पास के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
आरोपी हितेश चटर्जी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने आरोपी के पिता पर भी हत्या में शामिल होने के आरोप लगाए हैं. जिसके चलते आरोपी के पिता से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. साथ ही रांछी पुलिस हत्या के सभी पहलुओं की जांच में जुटी हुई है.