जबलपुर। शहर में तेज बारिश के बाद अधारताल इलाके में एक नाले में 25 साल का युवक बह गया. अब तक युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मौके पर पुलिस और नगर निगम की टीम पहुंच गई है और युवक को खोजने की कोशिश की जा रही है.
उफनते नाले में बहा युवक, तलाश कर रही रेस्क्यू टीम - नाले में बहा युवक
जबलपुर के अधारताल इलाके में 25 साल का एक युवक नाले में बह गया. तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर था इसी दौरान युवक इसके तेज बहाव की चपेट में आ गया, फिलहाल युवक की तलाश जारी है.
![उफनते नाले में बहा युवक, तलाश कर रही रेस्क्यू टीम man drowned in sewer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8354806-760-8354806-1596970653934.jpg)
जबलपुर में नालों को कवर करने के लिए एलएनटी कंपनी को ठेका दिया गया है. कंपनी ने कई जगह नाले पूरी तरह से बंद नहीं किए हैं, जिसका अंदाजा लोगों को नहीं होता है और इनमें जैसे ही कोई गिरता है तो बहकर बंद नाली में पहुंच जाता है और उसकी मौत हो जाती है. जबलपुर में पिछले साल भी दो युवकों की इसी तरह की घटना में मौत हुई थी. बीते साल घटना के शिकार हुए युवकों का शव पांच किलोमीटर दूर खुले नाले में मिला था.
हालांकि हाल ही में हुई इस घटना में युवक की अब तक कोई जानकारी नहीं लगी है और प्रशासन की टीम लगातार उसकी खोज कर रही है. जबलपुर में हर साल यह घटनाएं घटती हैं, लेकिन इसके बाद भी कंपनी इन नालों को पूरी तरह से बंद या इन पर जालिया नहीं डालती, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं.