मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में कोरोना वायरस से दूसरी मौत, 61 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम - corona update in jabalpur

जबलपुर में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या दो हो गई है.

man-died-corona-virus-in-jabalpur
कोरोना वायरस से दूसरी मौत

By

Published : May 4, 2020, 4:08 PM IST

जबलपुर। शहर में कोरोना संक्रमण से एक और मौत हो गई है. मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 वार्ड में भर्ती विजयनगर निवासी एक शख्स ने आज सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया है. जिससे मरने वालों की संख्या 2 हो गई है. वर्तमान में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 98 है. जिसमें से 12 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

कोरोना वायरस से दूसरी मौत

टूटी हड्डी का इलाज कराने गए हॉस्पिटल, निकले कोरोना पॉजिटिव

विजयनगर निवासी इस शख्स को 26 अप्रैल को कोविड-19 वार्ड में भर्ती किया गया था. वे 20 मार्च को बेंगलुरु से वापस लौटे थे. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम आइसोलेशन में रखा था. 5 दिन पहले घर पर फिसलने की वजह से कमर की हड्डी टूट गई. जिसके बाद वे अस्पताल पहुंचे. जहां उनका इलाज हुआ. इसी दौरान डॉक्टरों ने उन्हें कोरोना टेस्ट की सलाह दी. जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. उसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था.

बच्चे नहीं हो पाए अंतिम संस्कार में शामिल

मृतक का अंतिम संस्कार जिला प्रशासन की देख-रेख में किया गया. जानकारी के मुताबिक मृतक का बेटा स्विट्जरलैंड और बेटी विशाखापट्टनम में रहते हैं. जिसकी वजह से दोनों अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details