जबलपुर। हनुमानताल थाने के प्रेमसागर में सूदखोर की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर सूदखोर की तलाश शुरू कर दी है.
सूदखोर से परेशान युवक ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस - loan waiver
जबलपुर के हनुमानताल थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों का आरोप है कि युवक ने सूदखोर से परेशान होकर आत्महत्या की है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक मृतक सुनील आहटे नगर निगम जबलपुर में सफाई कर्मचारी था. परिजनों ने बताया कि सुनील को काम करने के बाद भी ठेकेदार वेतन नहीं दे रहा था. जिसके चलते धीरे-धीरे उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी. अपना घर चलाने के लिए मृतक ने सूदखोर से ब्याज में कर्ज लिया और जब यह ब्याज बढ़ने लगा तो सूदखोर उसे परेशान करने लगे. लिहाजा तंग आकर पीड़ित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील बीते कुछ दिनों से परेशान था. इस दौरान परिवार वालों ने उसकी परेशानी भी जानने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. घटना वाली रात को वह बिना खाना खाए ही अपने कमरे में चला गया और सुबह देखा कि सुनील फांसी पर लटका हुआ है. परिजनों ने सूदखोर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मां की है.