मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, पत्नी से विवाद बना मौत की वजह - जबलपुर के परसवाड़ा

जबलपुर के परसवाड़ा में पत्नी से विवाद के बाद एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

man-committed-suicide-in-jabalpur
पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 8:41 PM IST

जबलपुर। जबलपुर के परसवाड़ा में देर रात एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि, युवक का उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था. जिसके बाद पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. जिससे हताश होकर युवक ने फांसी लगा ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है.

पत्नी वियोग में युवक ने की आत्महत्या

जानकारी के अनुसार सुनील का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था, जिसकी वजह से इससे पहले भी वो घर से कही चली गई थी. रविवार रात को भी सुनील का उसकी पत्नी से विवाद हुआ. पत्नी के घर से चले जाने के बाद सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुनील के 5 और 7 साल के दो बच्चे भी हैं. मृतक की बहन ने बताया कि, पत्नी से दो दिन पहले भी जब विवाद हुआ था सुनील कह रहा था कि, वो बहुत परेशान हो गया है और आत्महत्या कर लेगा.

वहीं सुनील जब सुबह घर से बाहर नहीं निकला, तो पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने आकर घर में देखा, तो सुनील फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और ये कहकर चली गई कि, पहले थाने में सूचना दो, उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद दोपहर को संजीवनी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर कार्रवाई शुरू हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details