जबलपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगने की स्थिति के लिए ममता सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल की जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को हटाना हमारे उसूलों के खिलाफ है. लेकिन वहां हालात ऐसे बन गए हैं कि राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए.
राज्यपाल की रिपोर्ट में कानून व्यवस्था खराब होने का जिक्र
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए लंबी प्रक्रिया है. लेकिन वहां हालात काफी खराब हो गए हैं. विजयवर्गीय ने कहा कि राज्यपाल ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ी हुई है. मानव अधिकार आयोग, बाल आयोग, एससी-एसटी आयोग ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट में इस तरह की बात कही है.