जबलपुर। जिले में मकर संक्रांति के मौके पर तिलवारा घाट और ग्वारीघाट में भरेगा मेला लाखों लोग नर्मदा में डुबकी लगायेंगे. पवित्र नदियों में स्नान करने की सदियों पुरानी परंपरा है जबलपुर में भी मकर संक्रांति के मौके पर नर्मदा नदी के तटों पर स्नान किया जाता है.
मकर संक्रांति के मौके पर हजारों लोग तिलवारा घाट में आकर स्नान करते हैं तिलवारा घाट के बारे में कहा जाता है कि ये नर्मदा का उस समय का घाट है, जब भगवान राम हुए थे. उस समय जबलपुर में जवाली ऋषि रहा करते थे और उन्होंने ही तिलवारा में तिलभांडेश्वर नाम के एक शिवलिंग की स्थापना की थी और इन्हीं शिवलिंग के नाम से तिलवारा का नाम पड़ा. मकर संक्रांति के मौके पर तिलवारा घाट पर एक मेले का आयोजन में किया जाता है. जबलपुर ही नहीं आसपास की नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, दमोह, कटनी जैसे जिले से लोग नर्मदा के तिलवारा घाट और ग्वारीघाट में स्नान करने के लिए आते हैं सदियों पुरानी है परंपरा आज भी जारी है.