जबलपुर। प्रशासन की लाख सख्ती के बाद भी उपज खरीदी में चल रही गड़बड़ी थामने का नाम नहीं ले रहा है. जबलपुर में एक बार फिर समितियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कुल 1900 से अधिक मीट्रिक टन धान गायब होने की जानकारी दी है.
जबलपुर: खरीदी समितियों की बड़ी लापरवाही, सेंटर पहुंचने से पहले गायब हुआ लगभग दो हजार मीट्रिक टन धान - मप्र समाचार
शहर में उपज खरीदी में बड़ी लापरवाही सामने आई है. कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कुल 1900 से अधिक मीट्रिक टन धान गायब होने की जानकारी दी है.
कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि करीब साढ़े 3 करोड़ की धान वेयरहाउस में पहुंचे ही नहीं है. साथ ही उनका कहना है कि 12 समितियों से कुल 1900 से अधिक मीट्रिक टन धान गायब है. जिसे लेकर सहकारी समितियों और ट्रांसपोर्टर जांच के घेरे में है. कलेक्टर के मुताबिक किसानों से धान की खरीदी तो कर ली गई लेकिन वेयरहाउस तक नहीं पहुंचा. इसकी ज़िम्मेदारी तय करने के लिए समितियों से जांच रिपोर्ट मंगाई गई है.
गौरतलब है कि पिछले साल ही धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई थी. जिसके लिए ट्रांस्पोर्टर पर एफआईआर दर्ज करने समेत ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की गई थी. इस बार भी गड़बड़ी भी किसी बड़े घोटाले की और ईशारा कर रहा है.