झाबुआ।किसानों के हित में चलाए जा रहे 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध' अभियान के तहत किसानों को उपयोग में आने वाली उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों के अमानक उत्पादकों के खिलाफ झाबुआ जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है. इसमें मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित 5 उर्वरक कारखानों को सील किया गया.
झाबुआः कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई, उर्वरक बनाने वाले 5 कारखाने सील - Jhabua
किसानों के हित में चलाए जा रहे 'शुद्ध के खिलाफ युद्ध' अभियान के तहत किसानों को उपयोग में आने वाली उर्वरक और कीटनाशक दवाइयों के अमानक उत्पादकों के खिलाफ झाबुआ में बड़ी कार्रवाई की गई है.
उपचुनाव के पहले झाबुआ कृषि मंत्री सचिन यादव ने मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उर्वरक कारखानों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. मंत्री के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने जिले में 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चलाया और ये कार्रवाई की.
इन कारखानों को उत्पाद प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए थे ,बावजूद इसके कुछ कारखानों ने अनियमितता बरती जा रही थी, जिसके चलते कृषि विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस मामले में अभी विभागीय अधिकारियों का कहना है कि, शासन के आगामी आदेश तक इन कारखानों को बंद रखा जाएगा, ताकि यहां किसी भी प्रकार का उत्पादन ना हो सके.