जबलपुर। मझौली थाना अंतर्गत सुहार नदी के पुल के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बाइक पर सवार एक परिवार तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. जिसके चलते पिता व उसकी एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी और दूसरी बेटी गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों की हालत नाजुक है.
यज्ञ में शामिल होने जा रहा था परिवार
बता दें राजकुमार पटेल यज्ञ में शामिल होने बाइक से अपने ससुराल मझौली जा रहे थे.साथ में पत्नी व दो बेटियां भी थीं. जैसे ही वे सुहार नदी पर बने पुल के पास पहुंचे, तभी ये हादसा हो गया. उनकी पत्नी और बेटी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
ड्राइवर फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक पुल से वाहन को सीहोरा की तरफ मोड़ते हुए भागने लगा. करीब 3 किलोमीटर दूर रिवझा गांव के पास चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सीहोरा पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है. ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.