जबलपुर। शहर में महाशिवरात्रि पर्व बड़े धूमधाम से मनाई जा रही है. प्रसिद्ध कचनार महादेव मंदिर में लोगों का तांता लगा रहा. यहां सुबह से अब तक लगभग 50 हजार लोग दर्शन के लिए आ चुके है. श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदीं में स्नान किया और उसके बाद भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.
महाशिवरात्रि की धूम, कचनार महादेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु - कचनार महादेव मंदिर
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर जबलपुर में महाशिवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है. कचनार महादेव को देखने के लिए सुबह से लोगों का तांता लगा रहा, तो वहीं शाम को भगवान शिव की बारात निकाली जायेगी.
![महाशिवरात्रि की धूम, कचनार महादेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु mahashivratri festival in kachnar mahadev temple](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6153679-thumbnail-3x2-img.jpg)
महाशिवरात्रि पर्व
कचनार महादेव के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
कचनार महादेव में महाशिवरात्रि के दिन मेला लगता है. सिर्फ शहर के ही नहीं बल्कि दूर-दूर से लोग महादेव के दर्शन करने आते है. भंडारे का भी आयोजनक किया जाता है. शाम को घमापुर इलाके में शिव बारात निकली जाती है, जो पूरे इलाके में घूमती है. दरअसल महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और मां पार्वती की शादी होती है. इस मौके पर सुंदर झांकियां भी बनाई जाती हैं.
Last Updated : Feb 21, 2020, 5:51 PM IST