जबलपुर।मंडला जिले के चुटका में बनने जा रहे मध्यप्रदेश के पहलेपरमाणु बिजली संयंत्र को सभी जरूरी अनुमतियां मिल गई हैं. केंद्र सरकार द्वारा चार राज्यों में स्वीकृत 10 परमाणु रिएक्टरों में से एक रिएक्टर चुटका में बनेगा. ये रिएक्टर 2031 तक स्थापित हो जाएंगे. इन पर 1.50 लाख करोड़ रुपए की लागत आएगी. बुधवार को लोकसभा में केंद्रीय परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) या विशेष सरकारी एजेंसियों को जिम्मेदारी दी है. सरकार ने फ्लीट मोड में 700 मेगावॉट के 10 स्वदेशी हैवी वाटर रिएक्टर्स के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. चुटका के अलावा बाकी परमाणु रिएक्टर कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कैगा, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के माही और हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गोरखपुर गांव में स्थापित किए जाएंगे.
मध्यप्रदेश को जल्द मिलेगा पहला परमाणु पावर प्लांट, मंडला के चुटका में निर्माण के लिए केंद्र सरकार की हरी झंडी - सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम
मध्यप्रदेश को जल्द ही पहला परमाणु बिजली संयंत्र मिलने वाला है. यह मंडला जिले के चुटका में बनेगा. केंद्र सरकार ने इस पावर प्लांट के लिए हरी झंडी दे दी है. यहां 1400 मेगावॉट बिजली बनेगी, जिसमें से 700 मेगावॉट मध्यप्रदेश को दी जाएगी.
मध्यप्रदेश में बिजली परियोजनाओं से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें
- Chhindwara: 15 साल बाद भी नहीं शुरू हुआ अडानी ग्रुप के पावर प्लांट का काम, किसानों ने किया हल्ला बोल
- MP Electricity Crisis: आखिर इस पॉवर प्लांट में ऐसा क्या हुआ, जो यहां आधे से कम हो गया उत्पादन, गहरा सकता है बिजली संकट
- सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में कोल करप्शन, पूर्व विधायक ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
12 साल से लंबित थी परियोजना:चुटका में परमाणु बिजली संयंत्र की स्थापना के लिए साल 2009-10 में केंद्र और राज्य सरकार दोनों ने संयुक्त रूप से मंजूरी दे दी थी. 1500 एकड़ जमीन चिह्नित कर भूमि अधिग्रहण भी किया जा चुका है. जमीन न्यूक्लियर पॉवर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया को हैंडओवर हो चुकी है. चुटका के सभी 330 परिवारों के पुनर्वास के लिए एक नया गांव बसाया गया है. हालांकि, स्थानीय ग्रामीण मुआवजा लेने के बावजूद चुटका छोड़कर जाने को तैयार नहीं हैं. इसी कारण प्रोजेक्ट का काम अटक गया था. अगस्त 2022 में पीएमओ ने राज्य सरकार को अड़चनें दूर करने को कहा था. परमाणु बिजली घर पर्यावरण को खतरा पैदा करने वाले संयंत्र माने जाते रहे हैं. इसके बाद भी सरकार ऐसे प्रोजेक्ट आगे बढ़ा रही है. मध्यप्रदेश के पहले परमाणु बिजली संयंत्र का विरोध खत्म नहीं हुआ है क्योंकि ग्रामीण जगह छोड़कर जाने को तैयार नहीं है. अब देखना ये है कि यह प्रोजेक्ट आखिर कब तक साकार हो पाता है.