मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी का फैसला, 1 साल के लिए नर्सिंग में कोई एडमिशन नहीं - एमपी हिंदी न्यूज

मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी ने बड़ा फैसला लिया है. 1 साल के लिए नर्सिंग में कोई एडमिशन नहीं दिया जाएगा. 2023-24 को एक भी एडमिशन न लेने का प्रस्ताव पारित किया गया है.

Madhya Pradesh Medical University decision
मध्य प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी का फैसला

By

Published : Jul 20, 2023, 7:32 PM IST

Updated : Jul 20, 2023, 7:41 PM IST

एमपी आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल

जबलपुर। राज्य सरकार की लापरवाही की वजह से नर्सिंग की पढ़ाई अब ऐसी स्थिति में आ गई है कि मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय ने इसे फिलहाल बंद करने की सलाह दी है और 2023-24 को एक भी एडमिशन ना लेने का प्रस्ताव पारित किया है. इसके बाद भी निजी कॉलेज रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्र-छात्राओं से पैसे लूट रहे हैं. जबकि अभी सरकार की ओर से इस मामले में कोई फैसला नहीं दिया गया है.

मेडिकल यूनिवर्सिटी का फैसला:मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. पुष्पराज सिंह बघेल का कहना है कि ''अभी तक 2020 की ही परीक्षाएं नहीं हो पाई हैं. ऐसी स्थिति में 2023-24 के लिए नए सत्र में नर्सिंग की छात्र छात्राओं को एडमिशन देना सही नहीं होगा. एक बार पहले 2020 से लेकर 2023 तक के छात्र-छात्राओं की परीक्षाओं को नियमित कर लिया जाए उसके बाद ही नए सत्र में एडमिशन दिया जाना चाहिए. मेडिकल यूनिवर्सिटी ने 2023-24 को 0 ईयर घोषित करने की रणनीति बना ली है और इसे राज्य सरकार के पास भेजा है. यदि कार्यपरिषद में पारित इस प्रस्ताव को राज्य सरकार मोहर लगा देती है तो नर्सिंग की पढ़ाई में 2023 और 24 साल 0 ईयर घोषित हो जाएगा. इसके बाद भी यदि कोई बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष में किसी को एडमिशन देता है तो यह पूरी तरह गैरकानूनी माना जाएगा.''

कॉलेजों का रुख: ETV भारत ने जबलपुर के चार निजी कॉलेजों में नर्सिंग के 2023-24 सत्र के लिए एडमिशन की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ली तो सभी कॉलेजों ने फिलहाल इस सत्र में एडमिशन न देने की बात कही. लेकिन कालेज अभी भी बेरोजगार युवाओं को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं और इन छात्र-छात्राओं से रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है. किसी कॉलेज में ₹1000 और किसी कॉलेज में ₹2000 तक रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूले जा रहे हैं. जबकि कॉलेज प्रबंधन को पता है कि फिलहाल एडमिशन का कोई रास्ता निकलने वाला नहीं है.

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

छात्र संगठन की मांग:दरअसल नर्सिंग की पूरी समस्या फर्जी नर्सिंग कॉलेजों की वजह से खड़ी हुई है. राज्य सरकार में बैठे कुछ मंत्री और अधिकारियों ने अपनी जेब में गर्म करके ग्वालियर चंबल संभाग में सैकड़ों फर्जी नर्सिंग कॉलेजों को मान्यता दे दी थी. जब इनका परीक्षण हुआ तो पता चला कि इन कॉलेजों में बुनियादी सुविधाएं पूरी नहीं हैं. इसके बाद यह मामला हाईकोर्ट पहुंचा जिसमें सीबीआई जांच चल रही है और 2020 से अब तक लगभग 100000 छात्र छात्राओं को परीक्षा देने नहीं मिली है. सभी परीक्षाओं पर हाईकोर्ट की रोक लगी हुई है. छात्र संगठनों का कहना है कि ''भले ही जिन कॉलेजों ने गड़बड़ किया है उन पर रोक लगी रहे लेकिन जो कॉलेज ठीक हैं उन्हें नए छात्रों को एडमिशन देने की सुविधा दी जानी चाहिए.''

मात्र डेढ़ सौ कॉलेजों की हुई जांच: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने साढ़े 300 कॉलेजों की जांच करने की बात कही थी. इनमें से अभी तक मात्र डेढ़ सौ कॉलेजों की ही जांच हो पाई है और अभी भी डेढ़ सौ से ज्यादा कॉलेजों की जांच में लगभग 6 महीने से ज्यादा का समय लगेगा और जब तक यह जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक नई परीक्षाएं नहीं की जा सकती. इसकी पूरी संभावना है कि 2023-24 का सत्र शून्य घोषित हो जाए क्योंकि ऐसी स्थिति में इसे चला पाना कठिन होगा.

Last Updated : Jul 20, 2023, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details