जबलपुर। मध्यप्रदेश वित्तमंत्री तरुण भनोत जबलपुर में आयोजित नर्मदा गौ कुंभ में शामिल हुए. इस दौरान उन्होने ने कुंभ में पूजा पाठ की और जनता को प्रसाद भी बांटा. उन्होने ईश्वर से प्रदेश की जनता की खुशहाली और विपक्ष को सदबुद्धि देने की प्रार्थना की है.
नर्मदा गौ कुंभ में शामिल हुए वित्तमंत्री, जनता की खुशहाली और विपक्ष के लिए सदबुद्धि की प्रार्थना की - नर्मदा सेवा यात्रा
गौ नर्मदा कुंभ में पहुंचे वित्तमंत्री तरुण भनोत ने ईश्वर से प्रदेश की जनता की खुशहाली और विपक्ष के लिए सदबुद्धि देने की प्रार्थना की.
तरुण भनोत ने सरकार द्वारा नर्मदा कुंभ के आयोजन पर बीजेपी के आरोपों पर पलटवार भी किया. तरुण ने कहा बीजेपी इस नर्मदा गौ कुंभ मे आकर अपने पापो का प्रायश्चित कर ले. 15 साल के दौरान जो झूठ बोले और पाप किए है. इसलिए जनता ने उन्हे शासन से हटा दिया है. मां नर्मदा के नाम पर राजनीती करने वाली बीजेपी ने नर्मदा सेवा यात्रा कर करोड़ों के पेड़ लगवाए, लेकिन आज वो नहीं दिखते.
उन्होने कहा कि बीजेपी ने सरकार मे रहते हुए मां नर्मदा और प्रदेश की जनता को धोखा दिया है.