जबलपुर।साइबर पुलिस ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर युवती को बदनाम कर रहे युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने युवती से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवती ने मना कर दिया. इस पर आरोपी ने बदला लेने की नीयत से युवती के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाया. फिर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर अपलोड कर उसके रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा.
शादी का बना रहा था दबाव
दरअसल आरोपी ने अपनी बहन की फेसबुक फ्रेंड से दोस्ती की थी. फिर उस पर शादी करने का दबाव बनाया, युवती ने शादी करने से मना कर दिया. इस पर युवक ने उसकी फेक फेसबुक आईडी बनाई और उस पर युवती की एडिट की हुई आपत्तिजनक फोटो अपलोड कर रिश्तेदारों और लड़के वालों को भेजने लगा. इसकी जानकारी मिलने पर युवती ने स्टेट साइबर सेल में शिकायत की. जिसके बाद स्टेट साइबर सेल की टीम ने शुक्रवार को आरोपी को सागर से गिरफ्तार कर लिया है.
स्टेट साइबर सेल के एसपी अंकित शुक्ला ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु की. जिसके बाद पता चला कि युवती की फेक फेसबुक आईडी बनाने वाला आरोपी वल्लभ नगर वार्ड सागर निवासी 22 वर्षीय प्रशांत रजक है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती उसकी बहन की फेसबुक से जुड़ी थी. युवती से उसकी दोस्ती भी फेसबुक के जरिए हुई थी. वो उसे पंसद करने लगा था.और युवती का रिश्ता तय होते ही बौखला गया था.