मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंजेक्शन, दवाईयों के मामले में गड़बड़ी करने वाले नरपिशाच हैं: सीएम शिवराज

जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दवाईयों और इंजेक्शन के मामले में गड़बड़ी करने वाली आदमी नहीं है, ऐसे लोग नरपिशाच हैं.

Shivraj Singh took a meeting of officials
इंजेक्शन, दवाईयों के मामले में गड़बड़ी करने वाले नरपिशाच हैं: सीएम शिवराज

By

Published : May 10, 2021, 6:13 PM IST

जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली. बैठक में सीएम शिवराज सिंह ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि दवाईयों और इंजेक्शन के मामलों में गड़बड़ी करने वाले आदमी कहलाने के लायक नहीं है, वो नरपिशाच है जिन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए.

इंजेक्शन, दवाईयों के मामले में गड़बड़ी करने वाले नरपिशाच हैं

गड़बड़ी करने वाले हैं नरपिशाच

जबलपुर पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोरोना नियंत्रण के लिए जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली. इस बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा की. मीडिया से बात करते हुए सीएम ने कहा कि दवाईयों और इंजेक्शन के मामले में गड़बड़ी करने वाला आदमी कहलाने के लायक नहीं है, वह नरपिशाच है. सीएम ने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा. पूरे प्रदेश में ऐसे कई लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई हुई है. इन सभी को कड़ी सजा दी जाएगी.

अस्पतालों की जांच के लिए टीम बनाई

कम्युनिकेशन गैप के कारण हुआ था ग्वालियर विमान हादसा: ATC की लापरवाही आई सामने

इलाज में लापरवाही करने पर होगी कार्रवाई

वहीं सीएम ने कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में हो रही गड़बड़ियों को लेकर भी बयान दिया. सीएम ने कहा कि कोरोना के उपचार में जो अस्पताल गड़बड़ी कर रहे हैं उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए भोपाल में एक कमेटी बना दी गई है. कमेटी के पास जो भी शिकायत जाएगी, जांच के बाद उस शिकायत पर कार्रवाई होगी. जांच में दोषी पाए जाने वाले को सख्त सजा दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details