मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिरफिरे दामाद ने अपने ही परिजनों पर कुल्हाड़ी से किया हमला

जबलपुर में एक सिरफिरे दामाद ने पत्नी के विवाद पर पत्नी के परिजनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इसमें एक की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए.

Young man killed
युवक की हत्या

By

Published : Dec 29, 2020, 7:04 PM IST

जबलपुर।चरगवां के हीरापुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया. जब एक सिरफिरे दामाद ने पत्नी के विवाद पर चाचा ससुर की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी. सिर पर खून सवार युवक अपने चाचा ससुर पर कुल्हाड़ी से तब तक वार करता रहा. जबतक उसकी मौत नहीं हो गई. आरोपी हत्या करने के बाद भी नहीं रूका और अपने साले और सरहज पत्नी की बहन को भी कुल्हाड़ी लेकर पूरे गांव में दौड़ाया और उनके साथ मारपीट करते हुए घायल कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

कुल्हाड़ी से किया चाचा ससुर पर हमला

इधर, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों के बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. चरगवां पुलिस ने बताया कि हीरापुर गांव में रहने वाले कल्याण सिंह मरावी और उनकी पत्नी गुड्डी बाई के बीच सोमवार की रात किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद कल्याण सिंह ने अपनी पत्नी को रात में ही घर से बाहर कर दिया. पति के भगाए जाने के बाद पत्नी अपने मायके कोहली पहुंची. मारपीट की जानकारी चाचा ससुर रज्जू ठाकुर, बड़े भाई की पत्नी कल्लू बाई और चाची पार्वती को अवगत कराया. रात में दामाद और लड़की के बीच हुए विवाद की जानकारी लगने के बाद उसके परिजन जब अपने दामाद कल्याण के घर पहुंचे. इसी दौरान दामाद आग बबूला हो गया और उसने चाचा ससुर रज्जू ठाकुर पर कुल्हाड़ी से दनादन कई वार कर दिए. जिसकी वजह से चाचा ससुर की मौके पर मौत हो गई.

सिरफिरे दमाद की करतूत

दामाद ने इसके बाद अपने साले और सरहज पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया. मृतक के बेटे ने अपने मामा पन्ना लाल को फोन करके बुलाया था, कि पापा ने नींद की गोलियां खा ली है. जिनकी तबियत खराब हो रही है. भांजे की बात सुनकर पन्ना लाल अपने परिवार के साथ जब हीरापुर अपने दामाद के घर पहुंचा तो ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया. इसके कुछ देर बाद ही दामाद ने पत्नी के परिवार वालों पर हमला कर दिया. जहां चाचा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. जिन्हें इलाज के जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देसी महुए की बनाता था कच्ची शराब
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी कल्याण गोड़ अवैध देसी लाहन महुए की शराब बनाने का काम करता है. घर में शराब बनाने के बाद आस-पास के गांव में सप्लाई का काम करता था. उससे होने वाली कमाई को इधर-उधर लुटाता था. वहीं आरोपी के घर से कच्ची शराब भी जब्त की गई है.


पुलिस को दी सूचना
सूचना मिलने पर पहुंची चरगवां पुलिस ने दोनो घायलों को मेडिकल अस्पताल भिजवाते हुए शव का पंचनामा बनवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details