जबलपुर। शहर के मदन महल रेलवे स्टेशन का विस्तार होना है. लिहाजा अंडरपास की लंबाई को बढ़ाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे ने आगामी 90 दिनों के लिए इसे बंद कर दिया है, जिसके चलते अब ना सिर्फ मदन महल, बल्कि अन्य सड़कों पर भी यातायात का दबाव बढ़ेगा. ऐसे में कई जगह जाम की स्थिति भी बन सकती है, जिससे निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
अंडरपास की बढ़ाई जानी है लंबाई
दरअसल मदन महल रेलवे स्टेशन का विस्तार करने के लिए पश्चिम रेलवे ने मदन महल अंडरपास की लंबाई बढ़ाने का फैसला किया गया है, जिसके तहत लगभग 10 मीटर तक लंबाई बढ़ाई जानी है. इसको लेकर मंगलवार से अंडरपास का काम शुरू होना है.
जबलपुर: मदन महल अंडरपास का होगा विस्तार, 90 दिनों के लिए बंद रहेगा रास्ता
जबलपुर शहर के मदन महल अंडरपास का विस्तार किया जाएगा, जिसके मद्देनजर पश्चिम मध्य रेलवे ने आगामी 90 दिनों के लिए इसे बंद कर दिया है.
पश्चिम मध्य रेलवे सभी प्लेटफार्म का कर रहा है विस्तार
पश्चिम मध्य रेलवे इन दिनों सभी स्टेशनों के प्लेटफार्म का विस्तार करने में लगा हुआ है. इसी क्रम में मदन महल रेलवे स्टेशन को भी बढ़ाया जा रहा है. इसी कार्य योजना में प्लेटफार्म नंबर-01 को चौड़ा करने के लिए रेलवे अंडरपास की लंबाई तकरीबन 8 से 10 मीटर तक बढ़ाई जानी है.
रेलवे ने राज्य शासन से ली अनुमति
पश्चिम मध्य रेलवे ने राज्य सरकार से इसके लिए अनुमति मांगी थी, जो मिल गई है. जानकारी के मुताबिक, अंडरपास की चौड़ाई ही नहीं, बल्कि लंबाई को भी बढ़ाना जरूरी है. इस काम को करने के लिए 2 माह पहले से ही सर्वे चल रहा था. अंडरपास की लंबाई बढ़ाने के लिए रेलवे के पास पर्याप्त जगह है.