जबलपुर।जिल में आज अमलकी एकादशी के मौके पर जबलपुर के बड़ा फुहारा इलाके में एक अनोखा आयोजन किया गया. यहां हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस एसएस झा और शरद अग्रवाल ने भगवान धन्वंतरी की पूजा की. उन्हें 56 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं का भोग लगाया. जस्टिस एसएस झा ने बताया भगवान धन्वंतरी हर काल में प्रासंगिक रहे हैं. न्होंने ही हमें औषधियां दी और औषधियों को इस्तेमाल करने का ज्ञान दिया है.
छप्पन प्रकार की दवाओं का भोग:जस्टिस एसएस झा का कहना है की सामान्य आदमी जो पूजा करता है, वह एक किस्म की अंधभक्ति है. केवल आंख बंद करके और अगरबत्ती घुमाने से पूजा नहीं होती, बल्कि लोगों को धर्म ग्रंथों का ज्ञान भी अर्जित करना चाहिए. जस्टिस झा ने कहा कि भगवान धन्वंतरी हर काल में प्रासंगिक रहे हैं. उन्होंने ही हमें औषधियां दी और औषधियों को इस्तेमाल करने का ज्ञान दिया, लेकिन लोग देवताओं की केवल पूजा करते हैं. उनके बारे में अध्ययन नहीं करते, इसलिए ज्ञान का पूरा इस्तेमाल नहीं हो पाता है. आयुर्वेद में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. इसीलिए हमने यह विशेष आयोजन रखा था. जिसमें शुक्रवार को एकादशी के दिन भगवान धन्वंतरी को आयुर्वेदिक औषधियों का भोग लगाया. शाम में इन्हें जरूरतमंद मरीजों को बांट दिया गया. इसके लिए एक आयुर्वेदिक दवाओं की जानकारी मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें दवाएं बाटेंगे. आमलकी एकादशी को मनाने का यह एक नया तरीका था.