मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सूने पड़े घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों का सामान उड़ाया - thieves terror

जबलपुर की संगम कॉलोनी में शादी समारोह में गए एक परिवार के खाली घर को चोरों ने निशाना बनाया और नकदी-जेवर मिलाकर लाखों का माल उड़ा ले गये.

Jabalpur Kotwali police station

By

Published : Jun 19, 2019, 9:59 PM IST

जबलपुर। संगम कॉलोनी में देर रात चोरों ने सूने घर का ताला तोड़कर नकदी व गहने उड़ा दिये. चोरों ने घर के अंदर रखी आलमारी और सूटकेस से सामान निकाला और छत पर जाकर उसकी छानबीन की. चोर 70 हजार रूपए नकद और डेढ़ लाख रूपए के जेवर लेकर फरार हो गए. मकान मालिक गुड्डा यादव परिवार के साथ शादी समारोह में गए हुये थे.

सूने पड़े घर से चोरी

⦁ संगम कॉलोनी में सूने घर को चोरों ने बनाया निशाना.

⦁ 70 हजार रूपए नकद-डेढ़ लाख की ज्वैलरी चोरों ने उड़ाई.

⦁ मकान मालिक गुड्डा यादव परिवार के साथ शादी समारोह में गए थे.

⦁ गुड्डा यादव को पड़ोसियों ने चोरी की जानकारी दी.

⦁ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details