जबलपुर।मध्यप्रदेश में शराब ठेकेदारों और सरकार के बीच चल रहा विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. आज फिर शराब ठेकेदारों की याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई हुई. करीब 4 घंटे तक चली सुनवाई में शराब ठेकेदारों की ओर से लंबी बहस की गई. मामले पर जबलपुर हाईकोर्ट ने कल भी सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए हैं.
गुरूवार को राज्य सरकार के वकील अपना पक्ष पेश करेंगे. इस बीच जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को यह भी आदेश दिए हैं कि वह कोर्ट के आगामी आदेश तक शराब ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.
आज मामले पर सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से जिरह पेश की जानी थी, लेकिन करीब 4 घंटे तक शराब ठेकेदारों की ओर से ही तर्क पेश किए जाते रहे और सरकारी वकीलों को जिरह करने का वक्त नहीं मिल सका. ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले पर कल भी सुनवाई जारी रखने के आदेश दिए हैं.