मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस आरक्षक के घर लोकायुक्त का छापा, करोड़ों रुपए की काली कमाई जब्त - ETV bharat News

जबलपुर लोकायुक्त ने पुलिस के प्रधान आरक्षक के घर छापा मारा. इस दौरान आरक्षक के घर से करोड़ों रुपए की जमीन के कागजात जब्त भी किए. लोकायुक्त को आरक्षक की आय से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिली थी.

Action of Lokayukta in police house
पुलिस के घर लोकायुक्त की कार्रवाई

By

Published : Nov 2, 2021, 6:03 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 6:56 PM IST

जबलपुर।लोकायुक्त पुलिस ने आय से अधिक संपत्ति मामले में मध्य प्रदेश पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक के घर पर छापा मार कार्रवाई की है. पुलिस आरक्षक का नाम सच्चिदानंद सिंह है. लोकायुक्त को जांच के दौरान प्रधान आरक्षक के पास से कई एकड़ का फार्म हाउस, प्लाट, मकान और कमर्शियल वाहन भी मिले है. जिन्हें लोकायुक्त ने जांच के लिए जब्त कर लिया है. लोकायुक्त के अनुसार आरक्षक के पास करोड़ों रुपए की जमीन है.

जेपी वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त

'दिग्विजय सिंह MP के सबसे बड़े माफिया', लोकायुक्त से शिकायत के बाद नरोत्तम मिश्रा का 'प्रहार'

बरगी संभाग में ही पदस्थ है एसएन सिंह

जानकारी के मुताबिक तिलवारा घाट थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सच्चिदानंद सिंह बीते 1995 से बरगी संभाग के ही कई थानों में पदस्थ रहा है. अपनी तैनाती के दौरान प्रधान आरक्षक ने जमकर काली कमाई बटोरी. इतना ही नहीं कई फार्म हाउस और आलीशान मकान तक सच्चिदानंद सिंह ने काली कमाई से बना लिए. अभी तक सच्चिदानंद सिंह के पास से 12 एकड़ का फार्म हाउस, 12 हजार वर्ग फीट का प्लाट, मकान सहित कई कॉमर्शियल वाहन मिले हैं.

लोकायुक्त की शरण में 'दिग्गी राजा', बोले- बीजेपी के संरक्षण में पन्ना में हो रहा अवैध खनन

काली कमाई से बनाई करोड़ों की संपत्ति

लोकायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक कार्रवाई में सच्चिदानंद सिंह करोड़ों का आसामी निकल सकता है. लोकायुक्त पुलिस अब एसएन सिंह के सभी मकान, फार्म हाउस और जमीन के अलावा बैंक के दस्तावेज और लॉकर भी तलाशे जा रहे है. बहरहाल लोकायुक्त अभी एसएन सिंह के पास से मिली संपत्ति की गणना कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एसएन सिंह ने अपनी नौकरी के दौरान कितनी काली कमाई बटोरी है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details