जबलपुर। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त है और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है. जिले में बीते 1 महीने से हर रविवार को लॉकडाउन रहता है. इस बार यह प्रक्रिया पूरे मध्य प्रदेश में अपनाई गई है. लॉकडाउन के बावजूद भी शाम होते-होते लोग नियम और कानून को दरकिनार कर रहे हैं. सड़कों पर लोग बिना किसी डर के घूमने निकल रहे हैं.
शहर के रानीताल चौक गेट नंबर-02, यादव कॉलोनी, चौक नेपियर टाउन, मालवीय चौक, सुपर मार्केट फुहारा और कई सड़कों पर कहीं भी लॉकडाउन का पालन होते हुए नहीं पाया गया. बाजार तो बंद रहा, लेकिन सड़कों पर आवाजाही सामान्य दिनों जैसी ही थी. केवल मालवीय चौक पर पुलिस ने बैरिकेडिंग की हुई थी. इस चौक पर पुलिस लोगों को रोक कर अभियान के तहत 100 रुपये का चालान काट रही थी. यहां पर जिन लोगों को रोका गया, उन सभी ने पुलिस को अजीब तरह के बहाने बताए.