मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में हो सकता है 15 दिनों का लॉकडाउन, कलेक्टर ने दिए संकेत - lockdown in jabalpur

जिले में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर से लॉकडाउन के फॉर्मूले पर विचार कर रहा है.

Bharat Yadav, Collector
भरत यादव, कलेक्टर

By

Published : Jul 16, 2020, 8:05 AM IST

जबलपुर।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है. कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि लोग प्रोटोकाल का पालन नहीं कर रहे हैं और संक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसकी वजह से लॉकडाउन की जरूरत महसूस की जा रही है, अगर लोग नियमों का पालन करें तो लॉकडाउन की जरूरत ही न पड़े, नियमों का पालन नहीं करने के चलते लॉकडाउन के फॉर्मूले पर विचार किया जा रहा है.

जबलपुर में फिर लग सकता है लॉकडाउन

बीते एक सप्ताह के दौरान कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. जहां एक दिन में 8 से 10 मिलते थे, वहीं अब रोजाना 30 से 40 मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में निश्चित रूप से जिला प्रशासन के सामने लॉकडाउन का ही रास्ता बच रहा है, जबकि शनिवार और रविवार को शुरुआती दौर में लॉकडाउन किया जा रहा है.

जबलपुर में जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसे लेकर जिला प्रशासन जल्द ही आपदा प्रबंधन समिति की बैठक कर सकता है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आखिर कब और कितने दिनों के लिए लॉकडाउन की जरूरत है. जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन 10 से 15 दिनों का लॉकडाउन कर सकता है.

राज्य सरकार के निर्देश पर अगर जिला प्रशासन लॉकडाउन करता है तो उस स्थिति में तमाम संस्थान एक बार पुनः बंद हो जाएंगे. शुरुआती दौर में भले ही लॉकडाउन 15 दिनों के लिए होने वाला है, पर इसके बाद भी कोरोना संक्रमण नहीं रुका तो आगामी दिनों में लॉकडाउन और बढ़ाया जा सकता है. प्रशासन ने अपील की है कि सभी लोग शासन के निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details