जबलपुर। शहर में आज टोटल लॉकडाउन लगाया गया है, क्योंकि बीते 1 सप्ताह में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. 2 दिनों से 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए हैं. कल 1153 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया. इनमें से 108 की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित पाई गई. वहीं वर्तमान में कुल 552 मरीज एक्टिव हैं.
पीएससी परीक्षार्थियों के लिए विशेष इंतजाम
आज पीएससी की परीक्षा है. इसलिए जबलपुर और बाहर से छात्र परीक्षा देने के लिए यहां आए हुए हैं. लॉकडाउन की वजह से इन छात्रों को सेंटर तक आने-जाने के लिए सिटी बस उपलब्ध करवाई गई हैं. इन सेंटरों पर छात्र-छात्राओं का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. अगर किसी को परेशानी होती है, तो उसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है.
जबलपुर में लॉकडाउन जारी, जानिए क्या हैं हाल - Total lockdown
जबलपुर शहर में टोटल लॉकडाउन शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक के लिए लगाया गया है. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी.
भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कंप्लीट लॉकडाउन
मुकम्मल लॉकडाउन
आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगाने के लिए शहर के हर चौराहे पर पुलिस का दस्ता तैनात है. बेवजह घूमने वाले लोगों को रोका जा रहा है. दुकानें पूरी तरह से बंद है. जिन लोगों को लॉकडाउन की जानकारी नहीं थी, वह लोग जरूर परेशान होते नजर आ रहे है. इनमें कुछ मजदूर भी है, जो ट्रेन से जबलपुर पहुंचे, लेकिन साधन नहीं मिलने पर वह पैदल ही जाते हुए नजर आ रहे है. हालांकि इस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे दवाई की दुकानें, दूध की दुकानें खुली रही.