मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तारों के फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, आर्मी और वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - फैंसिंग में फंसा तेंदुआ

जबलपुर में एक तेंदुआ आर्मी कैंट की फेंसिंग में फंस गया, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम और आर्मी ने मिलकर निकाला.

Leopard rescue in Jabalpur
तेंदुए का रेस्क्यू

By

Published : Jan 14, 2020, 2:25 PM IST

जबलपुर। जिले के छोवाला गांव के पास आर्मी कैंट की तारों फेंसिंग में तेदुंए के फंसने के बाद वन विभाग की टीम और आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. तेंदुए के फेंसिंग में फंसने की सूचना मिलते ही वन विभाग और आर्मी की टीम मौक पर पहुंची और रेस्क्यू किया गया.

तेंदुए का रेस्क्यू LIVE

स्थानीय लोगों की माने तो तेंदुआ इस इलाके में बीते कुछ दिनों से देखा जा रहा था, फिलहाल वन विभाग की टीम उसको अपने साथ ले गई है, बताया जा रहा है कि कटीले तारों की फेंसिंग में फंसने की वजह से तेंदुआ घायल हो गया है. वन विभाग की टीम ने आर्मी के जवानों की मदद से तेंदुए को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. घटना जिले के छोवाला गांव की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details