जबलपुर।पुष्पा फिल्म में जिस तरह टैंकर में तहखाना बनाकर लाल चंदन की तस्करी की जा रही थी. उसी तर्ज पर शराब माफिया लोडिंग वाहनों में भी तहखाना बनाकर शराब तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला बरगी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां दो लोडिंग वाहनों में तहखाना बनाकर लगभग 38 पेटी अंग्रेजी शराब जबलपुर लाई जा रही थी. (illegal liquor in jabalpur)
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराष्ट्र की ओर से आने वाली दो लोडिंग गाड़ियों में अवैध रूप से छिपाकर शराब लाई जा रही है. इसके बाद पुलिस ने गजना नाला के पास वाहन चेकिंग लगाकर गाड़ियों की जांच शुरू की. इसी दौरान दो टाटा की गाड़ियों को रोका गया. जब इनकी तलाशी ली गई, तो दोनों वाहन खाली मिले. पुलिस को शराब नहीं मिली. (liquor smuggling in jabalpur)
गाड़ी के स्ट्रक्चर में दिखा बदलाव
जांच के दौरान लोडिंग वाहन के स्ट्रक्चर में पुलिस को बदलाव नजर आया. इसके बाद ड्राइवर की तरह बनाए चैम्बर का पल्ला हटाकर देखा गया, तो वहां शराब की पेटी रखी थी. इसी तरह दोनों लोडिंग वाहनों के बेसमेंट में भी डबल लेयर्ड बेस बनाया गया था. इनमें शराब की बोतलों को छिपा कर रखा गया था. पुलिस चेकिंग के दौरान एक गाड़ी का ड्राइवर अंकित कुशवाहा भागने में सफल हो गया. वहीं दूसरी गाड़ी का ड्राइवर उमेश कहार पुलिस की गिरफ्त में आ गया. (jabalpur police arrested smuggler)