मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

टोटल लॉकडाउन में सब बंद, शराब की दुकानें खुलने से नाराज हुए लोग - कोरोना संक्रमण

जबलपुर में रविवार को टोटल लॉकडाउन के दौरान दवा और दूध के साथ शराब दुकानें भी खोली गई. प्रशासन के इस फैसले से शहर के ज्यादातर लोग नाखुश नजर आए.

Liquor shops open in Total Lockdown
टोटल लॉकडाउन में शराब की दुकानें रही खुली

By

Published : Jun 29, 2020, 5:42 AM IST

जबलपुर। शहर में रविवार के दिन टोटल लॉकडाउन के दौरान दवा और दूध को छोड़कर जहां सभी दुकानें बंद रखी गई, वहीं दूसरी तरफ शराब दुकानों को खुलने की अनुमति दी गई. प्रशासन का ये फैसला शहर के लोगों को पसंद नहीं आया.

टोटल लॉकडाउन में खुली शराब की दुकानें

शहर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से एक दिन का लॉकडाउन रखा गया था. यह लॉकडाउन बीते चार सप्ताह से चल रहा है. लेकिन अभी तक रविवार को केवल दूध और दवाई की दुकानें ही खुली रहती थीं. बाकी दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं थी. लोग लॉकडाउन का पालन भी कर रहे हैं. लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन खुद ही अपनी बात पर कायम नहीं है और इस बार दूध, दवाई के साथ ही शराब दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है. सड़कों पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन शराब दुकानें खुली रहीं. जाहिर सी बात है की लोगों ने शराब खरीदी होगी. वहीं दूसरी ओर सड़क पर बिना कोई आवश्यक कार्य के आने-जाने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई भी कर रही थी.

प्रशासन के शराब दुकानें खोले जाने के फैसले से लोग नाराज

जिला प्रशासन द्वारा शराब दुकानें खोलने के इस फैसले से शहर के ज्यादातर लोग नाखुश दिखे. लोगों को यह काफी आपत्तिजनक लगा कि एक और कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों को संयम बरतने की हिदायत दी जा रही है और दूसरी और शराब दुकानों को खोल कर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details