जबलपुर। शराब ठेकेदारों और राज्य सरकार के बीच चल रही लंबी जद्दोजहद अब एक नतीजे पर आकर खत्म हो गई है. जिसके तहत अब प्रदेशभर के तमाम शराब ठेकेदार अपना लाइसेंस सरकार के सामने सरेंडर करेंगे. इसी कड़ी में जबलपुर संभाग के भी कई शराब ठेकेदारों ने शुक्रवार को अपना लाइसेंस आबकारी अधिकारी के सामने सरेंडर कर दिया है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में जमकर हुई शराब की तस्करी, जबलपुर पुलिस की 23 बड़ी कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक जबलपुर संभाग के जबलपुर सहित कटनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट और डिंडौरी में सभी शराब ठेकेदारों ने अपना-अपना लाइसेंस सरकार के सामने सरेंडर कर दिया है. हालांकि सिवनी, नरसिंहपुर और मंडला में शराब ठेकेदारों के बीच बात नहीं बनी लिहाजा अभी भी कुछ शराब ठेकेदार दुकान चलाने को तैयार हैं. शराब ठेकेदारों और राज्य सरकार के बीच चले आ रहे मतभेद की अगली सुनवाई 17 जून को हाई कोर्ट में होगी. ऐसे में तब तक प्रदेशभर की शराब दुकानें पूरी तरह से बंद ही रहेंगी.