जबलपुर। राज्य सरकार और शराब ठेकेदार के बीच विवाद धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है. लॉकडाउन के बीच सरकार के निर्देश को मानते हुए शराब ठेकेदारों ने दुकानें तो खोली, लेकिन शराब ठेकेदारों ने कम बिक्री का हवाला देते हुए इसे अपना नुकसान बताया. वहीं अब ठेकेदारों ने सरकार को अपनी सुविधा का अल्टीमेटम देते हुए 594 करोड़ की शराब दुकानें बंद कर दी हैं.
जबलपुर में करीब डेढ़ सौ देसी अंग्रेजी-शराब की दुकानें हैं और इन परिस्थितियों में ठेकेदारों को घाटा भी हो रहा था, जिसके चलते ठेकेदारों ने आज से सभी शराब दुकानों को बंद कर दिया है. शराब ठेकेदार बिट्टू सहगल ने बताया कि सरकार से हमारी हर स्तर पर बात हुई, लेकिन सारी बैठक बिना नतीजे की ही रही. यही वजह है कि अब दुकान बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि शराब बेचने को लेकर सरकार कोई निष्कर्ष नहीं निकाल पा रही है.
हाल ही में एक हाई पॉवर कमेटी की बैठक भी हुई, लेकिन वो भी बैठक विफल रही. शराब विक्रेताओं के मुताबिक जो राहत वे सरकार से चाह रहे थे उन्हें नहीं दी जा ही है. जिसके चलते शराब ठेकेदारों को घाटे में शराब बेचना पड़ रही है. वहीं जो सरकार के पास 33 करोड़ रुपए जमा हैं वह भी अब राजसात होते नजर आ रहा हैं.