जबलपुर। शहर की जीसीएफ सेक्टर 2 की न्यू कॉलोनी में इन दिनों तेंदुए की दहशत से लोगों में भय का माहौल है. आलम यह है कि शाम होते ही लोग अपने-अपने घरों में तेंदुए के डर से दुबक जाते हैं. रहवासियों ने कई बार इसकी शिकायत वन विभाग को की लेकिन वन विभाग अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है.
जबलपुर : रहवासी इलाके में घुसा तेंदुआ, लोगों में दहशत का माहौल
जबलपुर के जीसीएफ सेक्टर 2 की न्यू कॉलोनी में इन दिनों तेंदुए की दहशत से लोगों में भय का माहौल है. वहीं वन विभाग का कहना है कि इस पूरे इलाके में लगभग 5 से 6 तेंदुए हैं. लेकिन हमारे पास इतना संसाधन नहीं है कि हम तेंदुए को पकड़ सके.
रहवासी इलाके में घुसा तेंदुआ
वन विभाग का कहना है कि उनके पास ना तो इतना अमला है कि दिन-रात इलाके में चौकसी की जा सके और ना ही इतने संसाधन हैं कि यहां कैमरा लगाकर तेंदुए को ट्रैक किया जा सके. वन विभाग का कहना है कि उनके पास जाल भी नहीं है कि लगाकर लोगों को सुरक्षा दी जा सके. वन विभाग रेंजर का कहना है इस पूरे इलाके में लगभग 5 से 6 तेंदुए हैं.