मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर 18 जून को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे वकील - मध्यप्रदेश बार काउंसिल

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या के बाद एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज हो गई है. वकीलों का कहना है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो 18 जून को कोई भी वकील अदालत में नहीं जाएगा.

18 जून को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे वकील

By

Published : Jun 15, 2019, 11:52 PM IST

जबलपुर| उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष की हत्या के बाद से ही पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग ने जोर पकड़ने लगी है. जबलपुर में भी मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने आपात बैठक की है. बैठक में सभी सदस्यों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट तुरंत लागू करने की मांग की है. वकीलों का कहना है कि यदि सरकार ऐसा नहीं करती है तो 18 जून को कोई भी वकील अदालत में नहीं जाएगा.

18 जून को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे वकील

क्या है मामला

  • पिछले दिनों उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष चुनी गईं दरवेश यादव की दीवानी कचहरी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
  • उनकी हत्या के बाद पूरे देश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग तेज हो गई है.
  • मध्यप्रदेश बार काउंसिल ने 18 जून एक दिन की हड़ताल का एलान किया है.
  • मध्यप्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष शिवेंद्र उपाध्याय का कहना है कि यदि सरकार एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करती है तो वकीलों का विरोध उग्र हो जाएगा.
  • पिछले दिनों जबलपुर हाई कोर्ट में लगी आग के बाद शिवेंद्र उपाध्याय की मांग है कि न सिर्फ हाई कोर्ट बल्कि पूरे प्रदेश की अदालतों में आगजनी से निपटने के पर्याप्त इंतजाम होने चाहिए.
  • बार काउंसिल के अध्यक्ष का कहना है की मध्य प्रदेश की तमाम अदालतों में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए जाने चाहिए, कोई भी शख्स हथियार लेकर अदालत में ना पहुंच सके.
  • शिवेंद्र उपाध्याय का ये भी कहना है कि इसके लिए मेटल डिटेक्टर लगाए जाएं और सुरक्षाकर्मी बढ़ाए जाएं ताकि न्यायालय में बिना डर के अधिवक्ता अपनी बात रख सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details