जबलपुर। शहर में डेंगू से पीड़ित एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक का नाम आशिक मंसूरी था. जोकि पेशे से वकील था. आशिक की मौत से उनके परिजनों के साथ साथ अधिवक्ता संघ भी सदमे में है. संभवतः सन 2019 में डेंगू से मौत का ये पहला मामला है.
डेंगू के डंक ने ली वकील की जान, तीन दिन तक चले इलाज के बाद तोड़ा दम - मौत का मामला
जबलपुर में डेंगू से एक युवक की मौत हो गयी. जिसके बाद परिवार में शोक का माहौल है. ये 2019 में डेंगू से मौत का ये पहला मामला बताया जा रहा है.
डेंगू से हुई वकील की मौत
बता दें कि आशिक मंसूरी को अचानक ही पहले उल्टी दस्त हुई. जिसके बाद इलाज के लिए जबलपुर के अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर लगातार स्थिति बिगड़ता देख उन्हें नागपुर ले जाया गया. जिसके बाद करीब दो दिन तक चले इलाज के बाद उनकी मौत हो गई.
परिजनों के मूताबिक उन्हें डेंगू हो गया था, जिसके चलते पहले तो उन्हें उल्टी-दस्त हुई और फिर धीरे-धीरे उनका हार्ट और लीवर भी काम करना बंद कर दिया. जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.