मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल में देर रात बदमाशों ने किया हमला, घटना सीसीटीवी में कैद - Cctv cameras

शहर के निजी अस्पताल के कर्माचारियों पर नशे में धुत बदमाशों ने हमला कर दिया. हमले में अस्पताल के दो कर्मचारी घायल हो गए है. मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

Late night miscreants attacked private hospital
निजी अस्पताल में देर रात बदमाशों ने किया हमला

By

Published : May 8, 2021, 7:15 PM IST

Updated : May 8, 2021, 7:45 PM IST

जबलपुर।कोरोना के संकट के समय में भी कई लोग ऐसे है जो फ्रंट लाइन वर्करों पर हमला करते है, प्रदेश में इस तरह के हमले के कई उदाहरण देखने को मिल जाएंगे. ताजा मामला जबलपुर का है, जबलपुर के अस्पताल से कचरा बाहर भेकने की बात को लेकर दो बदमाशों ने अस्पताल के कर्मचारी से विवाद किया. शराब के नशे में धूत बदमाशों ने अस्पताल के कर्मचारी पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए अस्पताल में हथियार लेकर घुस गए. हमले में अस्पताल के दो कर्मचारी घायल भी हो गए. मारपीट की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

निजी अस्पताल में देर रात बदमाशों ने किया हमला
  • अस्पताल में घुसकर की मारपीट

दरअसल शनिवार देर रात अस्पताल के बाहर कचरे की बात को लेकर सूपाताल मुजावर मोहल्ला के रहने वाले दो बदमाश पवन और शाहरुख अस्पताल के कर्मचारियों से शराब के नशे में विबाद करने लगे, जब अस्पताल के कर्मचारियों ने इसका विरोध किया तो घमका कर चले गए. उन बदमाशों ने कुछ देर बाद करीब चार से पांच बदमाशों को साथ लेकर अस्पताल पर हमला बोल दिया, बदमाशों ने अस्पताल के दो कर्मचारियों को मारपीट करते हुए अस्पताल में तोड़-फोड़ की. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पवन और शाहरुख अपने साथियों को लेकर मौके से फरार हो गए.

  • सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों कर्मचारी शिवनंदन सिंह राजपूत और नितिन को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल भेज दिया है।. वही अस्पताल में हुई घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बहरहाल पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर पवन ओर शाहरुख खान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

खाकी पर दाग! किसानों ने लगाया मारपीट का आरोप, सब्जी भी लूटी !

  • आरोपियों की तलाश जारी

गढ़ा थाना के एसआई विजेंद्र मिश्रा ने बताया कि हमले में अस्पताल के दो कर्मचारी घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : May 8, 2021, 7:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details