मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक - registration of paddy on msp

जबलपुर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के चलते कलेक्टर भरत यादव ने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि खरीदी के दौरान किसानों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिेए.

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 16, 2019, 7:27 PM IST

जबलपुर। जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों द्वारा पंजीयन करने की आज अंतिम तारीख है. जिसके चलते धान खरीदी केंद्रों को लेकर कलेक्टर भरत यादव ने आज विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और निर्देश दिए हैं कि पंजीयन के दौरान किसानों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. साथ ही किसानों को समय पर मैसेज पहुंचे और उन्हें 3 तारीख दी जाएं. जिससे कि वह अपनी सहूलियत के हिसाब से धान की तुलाई कराने खरीदी केंद्र जा सकें.

कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक

हालांकि कलेक्टर ने पंजीयन की तारीख बढ़ाए जाने को लेकर उम्मीद जताई है. जिससे किसानों को रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ दिनों का समय मिल सकता है.कलेक्टर भरत यादव ने शासन को एक प्रस्ताव भेजा है जिसमें की मांग की गई है की किसानों के पंजीयन की तारीख कम से कम 7 दिन और बढ़ाई जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपना-अपना पंजीयन करा सकें. कलेक्टर के अनुसार अब तक तकरीबन 33 हजार किसानों ने पंजीयन करा लिया है. आज पंजीयन का अंतिम दिन है लिहाजा माना जा रहा है कि रात तक पंजीयन आंकड़ा 40,000 के पार पहुंच जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details