जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर जबलपुर में केंद्रीय जेल और मेडिकल कॉलेज जरूर है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने देश के लिए अपनी आहुति दी थी, जेल में बंद रहे, उसे देखते हुए ये नाकाफी है, जबलपुर में अभी उनका भव्य स्मारक नहीं है. ये कहना है कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया का. घनघोरिया ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जबलपुर में एक भव्य स्मारक बनाए जाने की मांग की है.
जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बनना चाहिए भव्य स्मारक: लखन घनघोरिया - लखन घनघोरिया
कैबिनेट मंत्री लखन खनखोरिया ने जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक भव्य स्मारक बनाए जाने की मांग की है, उनका कहना है कि, पूरा देश नेताजी को एक महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में जानता है.
![जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का बनना चाहिए भव्य स्मारक: लखन घनघोरिया netaji subhash chandra bose](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5814006-thumbnail-3x2-img.jpg)
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बयान पर भी कैबिनेट मंत्री ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, 'नेता प्रतिपक्ष हमेशा ही आधारहीन बातें करते हैं और ये उनकी आदत में शुमार भी हो गया है'. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि, सागर की घटना से मध्य प्रदेश सरकार भी आहत है, ऐसे में जो भी जांच में दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सागर के दलित धन प्रसाद की मौत को लेकर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए, परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी की मांग की है
.