जबलपुर। प्रदेश हाईकोर्ट के आदेश पर जबलपुर में पहाड़ियों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है. जिसपर मंत्री लखन घनघोरिया का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि सिद्ध बाबा पहाड़ियों पर हजारों लोग रहते है, हाईकोर्ट में भले ही केस चल रहा हो लेकिन हम जनता को वहा से हटने नहीं देंगे, हम लड़ाई लड़ेंगे. जिसके लिए उन्होंने सभा बुलाकर नगर निगम के वकील को समझाइश देने की बात कहीं है.
मदन महल पहाड़ी का अतिक्रमण हटाया गया है, जिसके बाद जबलपुर की दूसरी पहाड़ियों का अतिक्रमण हटाया जाएगा. जिले के सिद्ध बाबा पहाड़ी पर हजारों लोग लंबे समय से अतिक्रमण कर बसे हुए है, जब इनको नगर निगम के अधिकारियों ने हटाने की बात कही तो सभी लोगों ने स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लखन घनघोरिया को सिद्ध बाबा मंदिर के सामने एक सभा में आमंत्रित किया.