मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सिर पर गरीबी की गठरी लिए पैदल घर की ओर चल पड़े सैकड़ों मजदूर

By

Published : Mar 30, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Mar 30, 2020, 2:11 PM IST

पूरे देश में मजदूरों का पलायन जारी है. जबलपुर से डिंडौरी के लिए सैकड़ो मजदूर पैदल ही अपने गांव की ओर चल दिए, मजदूरों तक जिला प्रशासन के इंतजाम की जानकारी नहीं पहुंच पा रही है.

Workers on foot
पैदल घर जा रहे मजदूर

जबलपुर। जीविकोपार्जन के लिए जिले से बाहर गए मजदूर 22 मार्च से लॉकडाउन के चलते बाहर ही फंसे हैं, खाना नही मिलने के चलते मजदूरों की भूख से हालत खस्ता हो चुकी है. लिहाजा, इन लोगों ने अपने घरों की ओर रुख कर लिया है. कोई साधन नहीं मिलने से ये मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर निकल पड़े हैं.

पैदल घर जा रहे मजदूर

ज्यादातर मजदूर डिंडौरी से आते हैं, जबलपुर से डिंडौरी की दूरी लगभग 150 किलोमीटर है. जिला प्रशासन का दावा है कि इन मजदूरों के रुकने के लिए अस्थाई ठिकाना बनाया गया है, लेकिन इस बात की जानकारी मजदूरों तक नहीं पहुंच पा रही है और भूखे-प्यासे ही पैदल चलने के लिए मजबूर हैं.

सरकार का निर्देश है कि यदि कोई गांव में बाहर से कोई आता है तो उसे गांव में ही 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा.

Last Updated : Mar 30, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details